उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर शुक्रवार सुबह बड़कोट से नोगांव की ओर जा रही यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें कार चालक सहित एक ही परिवार के चार यात्री सवार थे. सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नोगांव पहुंचाया, जहां दो यात्रियों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. बता दें कि ये सभी यात्री सभी कर्नाटक के रहने वाले थे, जो चारधाम यात्रा पर आए थे.
पढ़ें- टिहरी सीट पर राजपरिवार का रहा दबदबा, पर 6,129 लोगों ने दबाया नोटा का बटन
कार दुर्घटना में घायल यात्री प्रकाश पुत्र विश्वनाथ (42), अन्नपूर्णा (32), विश्वनाथ हिरेमट (27), प्रेमा विश्वनाथ (68) और चालक राजू पुत्र हरगोविंद सिंह शामिल हैं.
यमुनोत्री हाईवे पर खाई में गिरी कार, पांच लोग घायल पढ़ें- उत्तराखंड के 'चाणक्य' का टूटा तिलिस्म, लगातार तीसरी बड़ी हार, क्या पहाड़ में खोया जनाधार?
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के यात्रियों की कार बड़कोट से नोगांव की और जा रही थी. बड़कोट से कुछ दूरी पर तुनालका के पास यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर करीब 40 से 50 फीट की गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कार दुर्घटना में घायल पांच लोगों को बाहर निकाला.