उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग का शुभारंभ, 20 युवा ले रहे हिस्सा

उत्तरकाशी में पर्यटन विभाग ने निःशुल्क पांच दिवसीय साहिसक रिवर राफ्टिंग का शुभारंभ गंगा भगीरथी नदी पर कर दिया है. मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

Uttarkashi River Rafting
Uttarkashi River Rafting

By

Published : Dec 13, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 2:19 PM IST

निःशुल्क रिवर राफ्टिंग का शुभारंभ.

उत्तरकाशी:पर्यटन विभाग की ओर से गंगा भगीरथी पर आयोजित निःशुल्क पांच दिवसीय साहिसक रिवर राफ्टिंग का शुभारंभ हो गया है. मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा जिले में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. रिवर राफ्टिंग के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को भी जोड़ा जा सकता है. इससे पर्यटकों की आमद भी लगातार बढ़ती रहेगी.

प्रशिक्षणार्थियों ने गंगा भागीरथी की लहरों पर लुत्फ उठाया. इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद में पैराग्लाइडिंग से लेकर रीवर राफ्टिंग के लिए प्रकृति ने सबकुछ दे रखा है. जरूरत इसके सही उपयोग की है. साहसिक पर्यटन जहां लोगों को रोजगार मुहैया कराने में कारगर साबित होगा. वहीं, गांवों से पलायन भी रुकेगा.

ये भी पढ़ें-'आइने का आधा हिस्सा देखने वाले एक्सपर्ट से कांग्रेस को खतरा', हरदा ने पार्टी नेताओं को घेरा

जिला पर्यटन साहसिक खेल अधिकारी मोहमद अली ने बताया कि प्रशिक्षण पांच दिन तक चलेगा. इसमें 20 युवक और युवतियां भाग ले रही हैं. कहा कि रीवर राफ्टिंग तिलोथ से जोशियाड़ा झील तक 2 किमी के दायरे में होगी. प्रशिक्षण के दौरान एनडीआरएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं.

Last Updated : Dec 15, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details