उत्तरकाशी:पर्यटन विभाग की ओर से गंगा भगीरथी पर आयोजित निःशुल्क पांच दिवसीय साहिसक रिवर राफ्टिंग का शुभारंभ हो गया है. मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा जिले में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. रिवर राफ्टिंग के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को भी जोड़ा जा सकता है. इससे पर्यटकों की आमद भी लगातार बढ़ती रहेगी.
प्रशिक्षणार्थियों ने गंगा भागीरथी की लहरों पर लुत्फ उठाया. इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद में पैराग्लाइडिंग से लेकर रीवर राफ्टिंग के लिए प्रकृति ने सबकुछ दे रखा है. जरूरत इसके सही उपयोग की है. साहसिक पर्यटन जहां लोगों को रोजगार मुहैया कराने में कारगर साबित होगा. वहीं, गांवों से पलायन भी रुकेगा.