उत्तरकाशी:रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगोत्री धाम के कपाट खोले गये. लॉकडाउन के कारण इस साल गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के वक्त यहां मंदिर समिति के अलावा कोई और मौजूद नहीं रहा. इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अक्षय तृतीया महापर्व और गंगोत्री के कपाट खुलने के मौके पर गंगोत्री मंदिर समिति को 1100 रुपये दान दिया. जिसके बाद इस साल गंगोत्री धाम ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी के नाम से पूजा की गई.
लॉकडाउन के चलते गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 21-21 पुरोहितों और पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में खेले गये. इस साल कपाट खुलने के मौके पर श्रद्धालु न होने के कारण कोई भी अपनी पहली पूजा मां गंगा को नहीं दे पाया. जिसके बाद गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने पीएम मोदी के नाम से साल की पहली पूजा की. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली पूजा के लिए 1100 रुपए दक्षिणा भेजी थी.