उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहली बार साइकिल से नेलांग घाटी पहुंचा 20 सदस्यीय दल, 11400 फीट पर रचा कीर्तिमान - नेलांग घाटी में पहुंचा साइकिल दल

पहली बार 20 सदस्यीय साइकिल राइडर दल इंडो-चाइना बॉर्डर पर स्थित नेलांग घाटी पहुंचा है. इस दल में 12 साल से लेकर 25 साल तक के किशोर और युवक-युवतियां शामिल हैं. जिन्होंने नया कीर्तिमान रचा है.

uttarkashi news
नेलांग घाटी में साइकिल दल

By

Published : Oct 29, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 7:12 PM IST

उत्तरकाशीः एडवेंचर ट्रेवलिंग इन हिमालया की ओर से आयोजित MTB NELONG के तहत 20 सदस्यीय साइकिल राइडर दल ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया. यह 20 सदस्यीय साइकिल राइडर दल इंडो-चाइना बॉर्डर की मुश्किल सड़कों को पार कर 11400 फीट की ऊंचाई पर स्थित नेलांग पहुंचा है. यह एक नया कीर्तिमान है, क्योंकि आज तक कोई भी साइकिल से नेलांग तक नहीं पहुंचा था. वहीं, इस सफलता से अब उत्तरकाशी जिले में भी लद्दाख की तर्ज पर माउंटेन साइकिल राइडिंग के लिए एक नया आयाम खुला है.

नेलांग घाटी में साइकिल दल.

एडवेंचर ट्रेवलिंग इन हिमालय एजेंसी और MTB NELONG के संयोजक दिनेश भट्ट ने बताया कि बीती 25 अक्टूबर को 20 सदस्यीय साइकिल राइडर दल, जिसमें 12 से लेकर 25 वर्ष तक के किशोर और युवक-युवतियां शामिल हैं. नेलांग घाटी के लिए साइकिल से रवाना हुआ था, जो साइकिल राइडिंग कर हर्षिल घाटी समेत गंगोत्री धाम पहुंचा जहां उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद यह दल बुधवार को भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नेलांग घाटी के लिए साइकिल से रवाना हुआ. मुश्किल भरी इंडो-चाइना बॉर्डर पर साइकिल राइडिंग कर पहली बार नेलांग पहुंचा. जहां इस दल ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है.

पहली बार साइकिल से नेलांग घाटी पहुंचा 20 सदस्यीय दल.

ये भी पढ़ेंःकेदार सेवा में जुटा सेना का 'बाहुबली' चिनूक, पहुंचाई 6 टन भारी मशीनें

साइकिल राइडिंग दल की सदस्य 16 वर्षीय प्रियल और मनुश्री का कहना है कि यह उनके लिए सबसे अलग अनुभव था, कभी नहीं सोचा था कि वो साइकिल राइडिंग कर नेलांग पहुंचेंगी. वो गर्व महसूस कर रही हैं कि वह इस नए कीर्तिमान का हिस्सा हैं. वहीं, 25 वर्षीय नकुल भोटिया का कहना है कि यह अनुभव बहुत ही साहसिक था, क्योंकि बॉर्डर रोड पर काम चलने के कारण साइकिल राइड करना कठिन था, लेकिन उसके बाद पूरी टीम ने जिस जोश के साथ यह सफर तय किया है तो यह आने वाले समय मे नेलांग और उत्तरकाशी में माउंटेन साइकिल राइडिंग को एक नया आयाम देगा. साथ ही होटल एसोसिएशन और नेहरू पर्वतारोहण ने भी इसमें सहयोग किया है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details