उत्तरकाशी:कई सालों से सड़क की राह देख रहे मोरी विकासखंड के भंक्वाड गांव का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. भंक्वाड गांव अब न सिर्फ सड़क से जुड़ गया, बल्कि पहली बार इस गांव में बस पहुंची. बस का संचालन होने पर भंक्वाड गांव के ग्रामीण खुशी से झूम उठे.
पढ़ें- डॉक्टर पर एसिड अटैक करने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
बता दें कि मोरी विकासखंड के भंक्वाड और कुकरेडा सहित आधा दर्जन गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए साल 2009 में मंहेंद्रथ से भंक्वाड तक के लिए 10 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो अब जाकर पूरा हुआ. शुक्रवार को पहली बार भंक्वाड गांव में बस पहुंची. जिसके बाद सभी ग्रामीण सड़क पर आ गए और बस में बैठे यात्रियों का स्वागत किया गया.
पढ़ें- उत्तराखंड की बेटी मोनिका भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बनीं वैज्ञानिक
ग्रामीण राजपाल रावत ने बताया कि देर से ही सही पर सीमांत क्षेत्र में आखिरकार सड़क पहुंची. बस का संचालन होने से अब ग्रामीण आसानी से शहर जा सकेंगे. किसान आसानी से बाजार में अपने माल ले जा सकते हैं. जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी.