उत्तरकाशी: वन विभाग की अनदेखी के कारण फायर वॉचर और उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. यह सब फायर वॉचर गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. ताजा मामला उत्तरकाशी वन प्रभाग का है. जहां फायर वॉचरों को 11 माह से उनका वित्त पोषित योजना के तहत मिलने वाला भुगतान नहीं मिल पाया है. वहीं, बाड़ाहाट रेंज के अंर्तगत फायर वॉचरों को अभी तक फायर सीजन का भुगतान नहीं मिल पाया है. जोकि फायर सीजन के दौरान ही उनको हर वर्ष मिलता था. फायर वॉचरों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी उनकी मेहनत की कमाई पर कुंडली मारे बैठे हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. फायर वॉचरों ने संबंधित अधिकारियों से भुगतान की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
बाड़ाहाट रेंज के फायर वॉचर दिनेश सिंह पंवार सहित भूपेंद्र सिंह, भागवत सिंह, नरेश लाल आदि का कहना है कि फायर सीजन में वह खतरनाक पहाड़ियों पर जाकर संसाधनों के आभाव में वनाग्नि को रोककर वन विभाग के सम्मान और इज्जत को बचाते हैं. साथ ही वनों को सुरक्षित रखते हैं. वनों की चौकीदारी भी करते हैं. लेकिन उसके बावजूद भी उत्तरकाशी वन प्रभाग के अधिकारी उनकी मेहनत की कमाई पर कुंडली मारे बैठे हैं.