उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: फायर वॉचरों ने की भुगतान की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी - Fire watchers demand for payment of fire season

उत्तरकाशी वन प्रभाग के फायर वॉचरों को 11 माह से उनका वित्त पोषित योजना के तहत मिलने वाला भुगतान नहीं मिल पाया है. जिससे फायर वॉचरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा है. फायर वॉचरों ने संबंधित अधिकारियों से भुगतान की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

uttarkashi
उत्तरकाशी वन प्रभाग

By

Published : Jan 2, 2022, 11:32 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 11:54 AM IST

उत्तरकाशी: वन विभाग की अनदेखी के कारण फायर वॉचर और उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. यह सब फायर वॉचर गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. ताजा मामला उत्तरकाशी वन प्रभाग का है. जहां फायर वॉचरों को 11 माह से उनका वित्त पोषित योजना के तहत मिलने वाला भुगतान नहीं मिल पाया है. वहीं, बाड़ाहाट रेंज के अंर्तगत फायर वॉचरों को अभी तक फायर सीजन का भुगतान नहीं मिल पाया है. जोकि फायर सीजन के दौरान ही उनको हर वर्ष मिलता था. फायर वॉचरों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी उनकी मेहनत की कमाई पर कुंडली मारे बैठे हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. फायर वॉचरों ने संबंधित अधिकारियों से भुगतान की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

बाड़ाहाट रेंज के फायर वॉचर दिनेश सिंह पंवार सहित भूपेंद्र सिंह, भागवत सिंह, नरेश लाल आदि का कहना है कि फायर सीजन में वह खतरनाक पहाड़ियों पर जाकर संसाधनों के आभाव में वनाग्नि को रोककर वन विभाग के सम्मान और इज्जत को बचाते हैं. साथ ही वनों को सुरक्षित रखते हैं. वनों की चौकीदारी भी करते हैं. लेकिन उसके बावजूद भी उत्तरकाशी वन प्रभाग के अधिकारी उनकी मेहनत की कमाई पर कुंडली मारे बैठे हैं.

फायर वॉचरों ने की भुगतान की मांग की.

फायर वॉचर का कहना है कि हर वर्ष फायर सीजन में उनका भुगतान किया जाता रहा है. लेकिन इस वर्ष उनका भुगतान नहीं हो पाया है. साथ ही 11 माह से वन चौकीदारी का जो वित्त पोषित भुगतान होता था, वह भी नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें:भाजपा विधायक दिलीप रावत ने अपनी सरकार के मंत्री पर लगाया उपेक्षा का आरोप, सीएम को लिखी पाती

फायर वॉचर का कहना है कि कई बार इस संबंध में रेंज अधिकारी सहित प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी को लिखित उनके भुगतान की मांग की है. लेकिन वह भी पूरी नहीं हो रही है. जितने भी फायर वॉचर फायर सीजन में अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हैं. वह सब ग्रामीण क्षेत्रों से गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन अब उत्तरकाशी वन प्रभाग के अधिकारियों ने उनका भुगतान रोककर परिवार को आर्थिक तंगी पर ला दिया है. फायर वॉचरों का अगर जल्द भुगतान नहीं होता है तो वे आगे विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Jan 2, 2022, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details