उत्तरकाशीःसर्दी के सितम के बीच इलाके के जंगलों में आगजनी की खबर सामने आई है. पिछले दो -तीन दिनों से सिरोर और कामर गांव के जंगलों में आग लगी है. वहीं, रविवार को जनपद मुख्यालय से सटी वरुणावत पहाड़ी के जंगलों में भी भीषण आग लग गई. ये आग धीरे-धीरे गोफ़ियार और भटवाड़ी रोड बस्ती की ओर बढ़ रही है. हालांकि, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
रविवार दोपहर बाद अचानक जनपद मुख्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर वरुणावत की पहाड़ी के जंगलों में आग धधक उठी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी है. लेकिन सूखी सर्दी के बीच जंगलों में आग बेकाबू होकर फैल रही है. जिस कारण अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो आग बस्ती तक पहुंचकर जानमाल को नुकसान पहुंचा सकती है.