उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बची चालक की जान - Uttarkashi SDRF Team

उत्तरकाशी के रैथल मार्ग पर एक चलती कार में आग लग गई. ड्राइवर ने गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. वहीं, मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची, लेकिन कार पहले ही जलकर राख हो चुकी थी.

उत्तरकाशी
चलती कार में लगी आग

By

Published : Sep 30, 2020, 11:33 AM IST

उत्तरकाशी: भटवाड़ी विकासखंड के समीप रैथल मोटर मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक चलती कार में आग लग गई. कार में आग लगते ही चालक गाड़ी से उतर गया, जिससे उसकी जान बच गई.

धूं-धूं कर जलती कार

सूचना मिलते ही भटवाड़ी से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

आग बुझाने का प्रयास करती एसडीआरएफ टीम

वहीं, घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. एसडीआरएफ भटवाड़ी के इंचार्ज दीपक मेहता ने बताया कि रैथल मोटर मार्ग पर जा रही एक मारुति कार में चलते-चलते आग लग गई.

चलती कार में लगी आग

सूचना मिलने पर दीपक मेहता फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और रेत बजरी डालकर आग पर काबू पाया.

चलती कार में लगी आग

ये भी पढ़ें:वाहन मालिकों को नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर, ई-फिटनेस प्रोसेस शुरू

एसडीआरएफ इंचार्ज दीपक मेहता ने बताया कि कार का पेट्रोल लीक होने के कारण गाड़ी में अचानक आग लग गई. गनीमत यह रही कि कार मेंं आग लगते ही चालक कार से उतर गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details