पुरोला: मोरी ब्लॉक के पंचगाई पट्टी में एक तीन मंजिला आवासीय भवन में आग लगने के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. राजस्व उप निरीक्षक नवीन ने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था.