उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला: आग लगने से आवासीय भवन जलकर राख

पंचगाई पट्टी में एक तीन मंजिला आवासीय भवन में आग लग गई. आग इतनी विकराल थी की चंद मिनटों में ही घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

पुरोला
पुरोला

By

Published : Jul 23, 2020, 7:34 PM IST

पुरोला: मोरी ब्लॉक के पंचगाई पट्टी में एक तीन मंजिला आवासीय भवन में आग लगने के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. राजस्व उप निरीक्षक नवीन ने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था.

पढ़ें- बिजली गिरने से नहीं ढही थी 'हरकी पैड़ी' की दीवार, जांच रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

इस अग्निकांड में तीन भाईयों का घरेलु सामान, जेवर व नगदी जलकर राख हो गई. इस दौरान किसी तरह की जनहानि और पशु हानि नहीं हुई है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details