उत्तरकाशी:भटवाड़ी विकासखंड के सारी गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब ग्राम प्रधान के दो मंजिला लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि जब तक काबू पाया जाता तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी राजस्व पुलिस को दे दी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को भटवाड़ी विकासखंड के सारी गांव के ग्राम प्रधान रामचंद्र थनवान के दो मंजिला लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीण भी आग पर काबू नहीं कर पाए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान में रखा सारा सामान जल गया.