उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी सौड़ गांव में लकड़ी के भवन में लगी आग, तीन परिवार हुए बेघर - fire in saur village house

उत्तरकाशी के सौड़ गांव के एक घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से तीन परिवार बेघर हो गये हैं.

fire-in-a-wooden-building-in-saud-village-of-sankri-area-of-uttarkashi
सौड़ गांव में लकड़ी के भवन में लगी आग

By

Published : Jan 15, 2022, 6:55 PM IST

उत्तरकाशी: मोरी तहसील के सांकरी क्षेत्र के सौड़ गांव के एक घर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. घर के अंदर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, मगर तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. अब प्रभावितों ने गांव के दूसरे घरों में शरण ले ली है. सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर घटना के कारणों की जांच की.

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर में मोरी तहसील के सौड़ गांव में जमी हल्की बर्फ के बीच एक भवन में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की आग की लपटें और काला धुंआ चारों ओर फैल गया. घटना पर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया. जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी की आपूर्ति कर भवन में लगी आग पर काबू पाया.

सौड़ गांव में लकड़ी के भवन में लगी आग

पढ़ें-उत्तरकाशी में हो रहा ट्राउट का उत्पादन, बारसू के काश्तकार को पहली बार दिए गए आईड एग

वहीं, सौड़ गांव में हुई आगजनी में अमित लाल रामलाल, चिच्यारूलाल के तीन परिवार बेघर हो गए हैं. जिन्होंने गांव के अन्य घरों में शरण ली है. साथ ही सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर नुकसान का आकलन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details