उत्तरकाशी: पिछले डेढ़ दशक से नगर पालिका बड़कोट में अग्निशमन विभाग का कार्यालय सिंचाई विभाग के जर्जर भवन में चल रहा है. भवनों का हाल कुछ ऐसा है कि इन पर बड़ी-बड़ी दरारें देखने को मिल रही हैं. वहीं, घाटी में आ रहे भूकंप के झटकों से जर्जर भवनों में रहने वाले कर्मचारियों में दहशत का माहौल है.
पूर्व मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी की सरकार में उत्तरकाशी के रवांई घाटी में अग्निशमन विभाग की स्थापना हुई थी. विभाग के पास भूमि और भवन ना होने के कारण सिंचाई विभाग के लावारिश पड़े भवनों में ही विभाग को स्थापित किया गया. जिसके अधिकांश कमरे वर्तमान समय में खराब हालत में हैं. विभाग के आधा दर्जन भवनों में विभागीय कार्यालय के साथ कुछ विभाग के कर्मचारी भी रह रहे हैं, लेकिन उक्त क्षेत्र आपदा के लिहाज से संवेदनशील हैं.
कर्मचारी ने बताया कि उन्हें जर्जर भवनों में नींद नहीं आती है. परिवार सहित रहने वाले कर्मचारी मजबूरी में जर्जर भवनों को छोड़कर किराए के कमरों में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब भूकंप के झटके आते हैं, तो उन्हें भवन के अंदर आने में भी डर लगता है.