उत्तरकाशी:सीमांत मोरी ब्लॉक के मुख्यबाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब देर रात अचानक तीन दुकानों में आग लग गई. देर रात लगी आग से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड टीम को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक तीनों दुकानें जलकर राख हो गई थी. वहीं, दुकानों में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, तड़के तीन बजे उत्तरकाशी जनपद के मोरी ब्लॉक के मुख्य बाजार में अचानक दुकानों में आग लग गई. दुकानें लकड़ी की होने के कारण तीन दुकानें देखते ही देखते राख हो गई. वहीं, सूचना मिलने पर पुरोला से फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.