उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ खाक - flames engulfed

सीमान्त मोरी ब्लॉक के मुख्य बाजार में सोमवार देर रात अचानक तीन दुकानों में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

uttarkashi
तीन दुकानों में लगी भीषण आग

By

Published : Feb 11, 2020, 11:44 AM IST

उत्तरकाशी:सीमांत मोरी ब्लॉक के मुख्यबाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब देर रात अचानक तीन दुकानों में आग लग गई. देर रात लगी आग से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड टीम को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक तीनों दुकानें जलकर राख हो गई थी. वहीं, दुकानों में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, तड़के तीन बजे उत्तरकाशी जनपद के मोरी ब्लॉक के मुख्य बाजार में अचानक दुकानों में आग लग गई. दुकानें लकड़ी की होने के कारण तीन दुकानें देखते ही देखते राख हो गई. वहीं, सूचना मिलने पर पुरोला से फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें:मनेरी झील में बोटिंग का आगाज, जानिए कैसे मिलेगा युवतियों को रोजगार

बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, इस भीषण आग को देखते हुए एसडीआरएफ ने आस-पास की दुकानों को खाली करवा दिया था. ताकि आग अन्य दुकानों को अपनी चपेट में न ले सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details