उत्तरकाशी: गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में अचानक आग लग गई है. जिससे खेलू के पेड़, भोजपत्र और अन्य बेस कीमती वन्य संपदा जलकर राख हो गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद गंगोत्री नेशनल पार्क की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. वन कर्मियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि कुछ पेड़ों के मुंडों पर आग लगी है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, आग कैसे लगी इसको लेकर वन विभाग भी हैरान है.
देवगाढ़ के जंगल में भड़की आग:गंगोत्री क्षेत्र में सामान्य तौर पर मौसम ठंडा रहता है. शनिवार सुबह को भी वहां अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसी बीच कनखू वेरियर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवगाढ़ के जंगल में आग भड़क उठी और धुंए के गुब्बार उठने लगे.
लाखों की वन्य संपदा जलकर राख:जिससे कनखू वेरियर में तैनात वन कर्मियों की नौ सदस्यीय टीम मौके के लिए रवाना हुई. वन कमी मौके पर पहुंचते और आग पर नियंत्रण पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. जिससे वन क्षेत्र में स्थित खेलू के दर्जनों पेड़, भोजपत्र और देवदार सहित अन्य लाखों रुपये की वन्य संपदा जलकर राख हो गई.