उत्तरकाशी:जनपद के धौन्तरी बाजार में मंगलवार रात को उस समय तनाव का माहौल बन गया. जब एक महिला और डॉक्टर के बीच मारपीट शुरू हो गई. ऐसे में स्थानीय लोगों ने भी महिला का पक्ष लेते हुए डॉक्टर पर हमला कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी देर रात मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत करवाया.
डॉक्टर और महिला के बीच मारपीट दरअसल, बीते मंगलवार की देर शाम एक डॉक्टर ने अपने क्लीनिक के नजदीक गेस्ट हाउस की बजाय एक ड्राइवर को दूसरे होटल में रुकने की सलाह दे डाली. ये सलाह डॉक्टर पर इतनी भारी पड़ी कि गेस्ट हाउस मालिक की पत्नी ने डॉक्टर से मारपीट शुरू कर दी. वहीं, स्थानीय लोगों ने महिला का पक्ष लेते हुए डॉक्टर पर हमला बोल दिया.
पढ़ें- मेयर और पार्षदों में खींचतान के चलते धर्मनगरी में लगा कूड़े का अंबार
उधर, हरिद्वार निवासी डॉक्टर इस दौरान किसी तरह से वहां से जान बचा कर भागा. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोग जब नहीं माने तो डॉक्टर ने अपने क्लीनिक को बंद कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी देर रात मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत करवाया.
वहीं, इस मामले में डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि किसी बात को लेकर एक डॉक्टर और महिला में मारपीट हो गई थी. देर रात मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाकर मामला शांत कराया गया और दोनों पक्षों का समझौता हो गया है.