उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार को ग्रामीणों ने दी शानदार विदाई, कामों की हुई सराहना - purola uttarkashi updates

प्रधान संगठन ने एसडीएम और प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार का कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें विदाई दी. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार के कार्यों की खूब प्रशंसा की.

uttarkashi purola news
प्रशिक्षु एसडीएम की विदाई.

By

Published : Jun 17, 2020, 9:37 PM IST

पुरोला: एसडीएम और प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार का ट्रांसफर होने के बाद स्थानीय ग्रामीण और प्रधान संगठन ने एक सादे समारोह में विदाई दी. ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण और प्रधानों ने उनके कार्यों की खूब सराहना की. प्रधानों ने कहा कि मनीष कुमार ने जनता के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी है. ग्रामीणों का कहना है कि पांच माह के एक छोटे कार्यकाल में मनीष कुमार जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हुए हैं. इससे पहले सीएचसी में भी चिकित्सकों ने उनके कार्यों की सराहना की थी.

ग्रामीणों का धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार ने कहा कि मैंने हमेशा जनहित कार्यों को सबसे ऊपर रखा है. पुरोला में खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं एसडीएम के पद पर रहते हुए ग्राम स्तर पर बहुत कुछ सीखने को मिला है. जो हमेशा मेरे लिए फायदेमंद साबित होगा.

यह भी पढ़ें-कोरोना संकटः नैनीताल के पर्यटन स्थलों पर छाई 'नीम खामोशी', कोरोबार चौपट

प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ क्षेत्रीय जनता ने हर काम में उनका सहयोग दिया है, इसके लिए मैं पुरोला की जनता को धन्यवाद देता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details