पुरोला: एसडीएम और प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार का ट्रांसफर होने के बाद स्थानीय ग्रामीण और प्रधान संगठन ने एक सादे समारोह में विदाई दी. ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण और प्रधानों ने उनके कार्यों की खूब सराहना की. प्रधानों ने कहा कि मनीष कुमार ने जनता के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी है. ग्रामीणों का कहना है कि पांच माह के एक छोटे कार्यकाल में मनीष कुमार जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हुए हैं. इससे पहले सीएचसी में भी चिकित्सकों ने उनके कार्यों की सराहना की थी.
ग्रामीणों का धन्यवाद देते हुए प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार ने कहा कि मैंने हमेशा जनहित कार्यों को सबसे ऊपर रखा है. पुरोला में खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं एसडीएम के पद पर रहते हुए ग्राम स्तर पर बहुत कुछ सीखने को मिला है. जो हमेशा मेरे लिए फायदेमंद साबित होगा.