उत्तरकाशी:बीते दिनों संगमचट्टी क्षेत्र में एक रिजॉर्ट के कमरे में 18 साल की युवती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी, जिसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवती की हत्या की गई है. मामले की जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर शनिवार दोपहर को जिला अस्पताल में परिजनों के साथ ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया.
परिजनों ने साफ कर दिया था कि जबतक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट उन्हें नहीं दिखाई जाती, वो शव को हॉस्पिटल से नहीं उठाएंगे. इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की. हंगामा बढ़ते देख पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने भी लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन और ग्रामीण किसी भी सुनने को तैयार नहीं थे. पुलिस कहना है कि वो भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-युवक की मौत मामले में परिजनों और क्षेत्र वासियों ने गंगनहर कोतवाली के बाहर दिया धरना, लगाए ये आरोप