उत्तरकाशीः सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को आज 6 दिन हो गए हैं. ऐसे में अब अपनों का हाल जानने के लिए परिजनों का उत्तरकाशी पहुंचने का सिलसिला जारी है. सभी लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर आ जाएं. इसी कड़ी में उधम सिंह नगर के नफीस अहमद भी सुरंग में फंसे चचेरे भाई सबा अहमद की तलाश में सिलक्यारा पहुंचे. उनका कहना था कि जब तक भी रूकना पड़े, वो रूकेंगे और भाई को साथ लेकर ही जाएंगे.
सिलक्यारा पहुंच रहे परिजनःयमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन की घटना के बाद परिजनों को उम्मीद थी कि एक या दो दिनों में सभी लोग बाहर निकल आएंगे, लेकिन ऐसा न होने पर उनकी चिंता बढ़ती जा रही है. साथ ही उनके सिलक्यारा पहुंचने की तादाद भी अब बढ़ने लगी है. शुक्रवार को अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंचे, ऐसे ही लोगों से बातचीत की गई.
ये भी पढ़ेंः6 दिनों से उत्तरकाशी टनल में फंसा है हिमाचल का विशाल, मां का रो-रोकर बुरा हाल, परिजनों ने की जल्द निकालने की मांग
उधम सिंह नगर से पहुंचे नफीस अदमदःउधम सिंह नगर से पहुंचे नफीस अदमद ने बताया कि उनका चचेरा भाई सबा अहमद यहां फोरमैन के पद पर कार्यरत है. जिसे लेने के लिए वो पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी भाई से बात तो नहीं कराई गई है, लेकिन उनके साथी से बात हुई है. जिसमें बताया गया है कि वो सभी सुरक्षित हैं, लेकिन कहीं न कहीं घबराए हुए हैं कि कब बाहर निकलेंगे?