उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल - उत्तरकाशी ताजा खबर

Uttarkashi Tunnel Accident Latest Updates उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा टनल में 6 दिनों से 7 राज्यों के 40 मजदूर फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इसी बीच टनल में फंसे लोगों के परिजन उनके खोज में सिलक्यारा पहुंच रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वो अपनों से मिलेंगे. वहीं, टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

Uttarkashi Tunnel Accident
उत्तरकाशी टनल हादसा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 17, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 9:29 PM IST

अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन

उत्तरकाशीः सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को आज 6 दिन हो गए हैं. ऐसे में अब अपनों का हाल जानने के लिए परिजनों का उत्तरकाशी पहुंचने का सिलसिला जारी है. सभी लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर आ जाएं. इसी कड़ी में उधम सिंह नगर के नफीस अहमद भी सुरंग में फंसे चचेरे भाई सबा अहमद की तलाश में सिलक्यारा पहुंचे. उनका कहना था कि जब तक भी रूकना पड़े, वो रूकेंगे और भाई को साथ लेकर ही जाएंगे.

टनल में फंसे लोगों को निकालने का काम

सिलक्यारा पहुंच रहे परिजनःयमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन की घटना के बाद परिजनों को उम्मीद थी कि एक या दो दिनों में सभी लोग बाहर निकल आएंगे, लेकिन ऐसा न होने पर उनकी चिंता बढ़ती जा रही है. साथ ही उनके सिलक्यारा पहुंचने की तादाद भी अब बढ़ने लगी है. शुक्रवार को अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंचे, ऐसे ही लोगों से बातचीत की गई.
ये भी पढ़ेंः6 दिनों से उत्तरकाशी टनल में फंसा है हिमाचल का विशाल, मां का रो-रोकर बुरा हाल, परिजनों ने की जल्द निकालने की मांग

उधम सिंह नगर से पहुंचे नफीस अदमदःउधम सिंह नगर से पहुंचे नफीस अदमद ने बताया कि उनका चचेरा भाई सबा अहमद यहां फोरमैन के पद पर कार्यरत है. जिसे लेने के लिए वो पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी भाई से बात तो नहीं कराई गई है, लेकिन उनके साथी से बात हुई है. जिसमें बताया गया है कि वो सभी सुरक्षित हैं, लेकिन कहीं न कहीं घबराए हुए हैं कि कब बाहर निकलेंगे?

मॉक ड्रिल करते जवान

यूपी से भी पहुंचे लोगः वहीं, उत्तर प्रदेश से पहुंचे चौधरी ने बताया कि उनका बेटा मंजीत सुरंग के अंदर फंसा हुआ है. बीती गुरुवार को उनकी पाइप लाइन के जरिए बेटे से बात हुई, जिसमें उसने कहा था कि वो ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है. इसके अलावा लखीमपुर खीरी से आए शत्रुघ्न लाल ने बताया कि उनका भतीजा मंजीत सुरंग में फंसा हुआ है. उनकी भी पाइप लाइन के जरिए भतीजे से बातचीत करवाई गई थी.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे पौड़ी के गब्बर नेगी, पिता की सलामती लेने पहुंचा बेटा, ये हुई बात...

सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए मॉक ड्रिलःसिलक्यारा टनल में फंसे 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने और अन्य आपातकालीन कवायदों को लेकर पुलिस, आईटीबीपी, एनडीआरएफ व एसडीआएफ के जवानों ने मॉक ड्रिल की. जिसमें जरूरत पड़ने पर अंदर फंसे लोगों को पाइप के अंदर घुसकर बाहर निकालने समेत उनके मेडिकल चेकअप को लेकर तैयारी परखी गई.

जवानों की मॉक ड्रिल

उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि ड्रिलिंग की कार्रवाई के बाद रेस्क्यू के अगले चरण में पाइप के जरिए अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के काम में किसी तरह की दिक्कत न आए, इसे लेकर मॉक ड्रिल की गई है. जिससे सभी आपदा राहत से जुड़ी एजेंसियों के बीच अच्छा समन्वय रहे.

Last Updated : Nov 17, 2023, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details