उत्तरकाशी: बड़कोट तहसील के राना गांव के नीरज राणा और उनका परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. पुरोला डिवीजन का लापरवाही के चलते उनका मकान सिस्टम की भेंट चढ़ गया. दरअसल, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के राना गांव से निषनी गांव तक डेढ़ किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते सड़क निर्माण के दौरान नीरज का मकान ध्वस्त हो गया.
जिसकी वजह से नीरज पिछले दो सालों से किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं. नीरज इस संकट की घड़ी में दिहाड़ी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. इस दौरान नीरज ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए अधिकारियों से मुआवजे की गुहार लगाई है, लेकिन उसकी कोई सुध नहीं ले रहा है.