उत्तरकाशी: विगत एक सप्ताह में उत्तरकाशी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने चुनौती खड़ी कर दी है. वहीं, अब शनिवार को उत्तरकाशी में क्वारंटाइन एक मरीज का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, कोरोना पॉजिटिव मरीज ने वायरल वीडियो में दावा किया है कि उसे पिछले 2 महीनों एक्सपायरी एंटीबायोटिक दवा दी जा रही है.
बता दें कि शनिवार को उत्तरकाशी के गढ़वाल मंडल विकास निगम में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर उत्तरकाशी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज ने वायरल वीडियो में दावा किया है उसे पिछले 2 महीनो से एक्सपायरी एंटीबायोटिक दवा दी जा रही थी. वायरल वीडियो में मरीज ने एक्सपायरी दवा की डेट दिखते हुए कहा कि जिस दिन उन्हें टीआरएच में भर्ती किया गया था, उस दिन से ही उन्हें एक्सपायरी दवा दी जा रही थी.