उत्तरकाशी:आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. आम आदमी पार्टी के गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान करते ही सियासत गर्मा गई है. वहीं, कर्नल अजय कोठियाल इस सीट पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सीधे चुनौती देंगे. ईटीवी संवाददाता विपिन नेगी ने आप नेता कर्नल अजय कोठियाल से खास बातचीत की. जानिए उन्होंने और क्या कहा...
आम आदमी पार्टी ने सीएम तीरथ सिंह रावत को उपचुनाव के लिए आप नेता कर्नल अजय कोठियाल के रूप में सीधी चुनौती दी है. जिससे उत्तराखंड के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. कर्नल अजय कोठियाल ने ईटीवी भारत से कहा कि उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में उनका चयन उत्तराखंड पुनर्निर्माण संकल्प के अभियान का एक हिस्सा है. वहीं सवैधानिक तौर पर मुख्यमंत्री को 6 माह के भीतर चुनाव लड़ना है और गंगोत्री विधानसभा में सीट खाली है.
उत्तराखंड में मॉडल करेंगे स्थापित
सरकार अटकलें अपने फायदे और नुकसान के लिए लगाती है और अगर ऐसी स्थित में सीएम चुनाव से पीछे हटते हैं और बदले जाते हैं तो सीधा संदेशा जा रहा है कि यह बस मुख्यमंत्री ही बदल रहे हैं. कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा उनकी कर्मभूमि रही है. इसलिए लोग उन्हें यहां से लड़ने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं. साथ ही कहा कि हर पॉलिटिशियन का एक विजन होना चाहिए. जिस विजन के साथ वह एक मॉडल उत्तराखंड में स्थापित करेंगे.
लोग AAP में देख रहे सशक्त विकल्प पढ़ें-तीरथ Vs कोठियाल का सियासी दंगल, जानें उत्तराखंड की सत्ता से गंगोत्री सीट का दिलचस्प संयोग
जनता देख रही सशक्त विकल्प
उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में एक मॉडल स्थापित हो सकता है तो उसी तर्ज पर पहाडों में भी यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए मॉडल स्थापित किया जाएगा और जनता के बीच वह उत्तराखंड नवनिर्माण के संकल्प के साथ जा रहे हैं. वहीं लोग सवाल भी पूछ रहे हैं और एक नई उम्मीद के साथ कि जिस प्रकार के कार्य कर्नल कोठियाल ने राजनीति में आने से पहले किये, उसी प्रकार के बदलाव आम आदमी पार्टी प्रदेश में करेगी. साथ ही जनता को 20 सालों के बाद आम आदमी पार्टी के रूप में एक सशक्त विकल्प दिख रहा है.
जनता के नहीं हुए सपने पूरे
इसलिए आज गंगोत्री विधानसभा में लोग उनसे सीधे तौर पर जुड़ रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर कर्नल ने कहा कि जिन सपनों के साथ उत्तराखंड का निर्माण हुआ, वो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. इसलिए लोग आम आदमी पार्टी की ओर देख रहे है. उन्होंने कहा कि आज भी पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की आवश्यकता है.
पढ़ें-'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल
सत्ता पर आते ही कार्यों का किया जाएगा क्रियान्वयन
कर्नल अजय कोठियाल में कहा कि जब वह निम में 2013 में पोस्टिंग आये तो इस दौरान आपदा के बाद उन्हें केदारनाथ पुनर्निर्माण में अपना अहम योगदान दिया. जोकि आज भी धरातल पर दिख रहा है साथ ही यूथ फाउंडेशन की मदद से युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए नए आयाम स्थापित किये. इस प्रकार के और भी मॉडल स्थापित किए जाएंगे और जब सत्ता में आएंगे, तो इनके क्रियान्वयन में और तेजी लाई जाएगी.