उत्तरकाशीः रिटायरमेंट के बाद ज्यादातार लोग अपने परिवार के साथ आरामदायक जीवन जीते हैं. लेकिन उत्तरकाशी में स्वास्थ विभाग से रिटायर हुए 65 वर्षीय प्रेम सिंह ठाकुर ने अभी भी अपनी ड्यूटी नहीं छोड़ी है. वो रिटायरमेंट के बाद भी लगातार गरीब और असहाय लोगों का इलाज करते हुए दिख जाते हैं. जिले में हड्डियों से संबंधित परेशानी किसी को होती है तो वह बुजुर्ग प्रेम सिंह ठाकुर को ढूंढता है.
इसी कड़ी में वे बीते दिनों जिले में केले बेचने वाले एक असहाय व्यक्ति की मदद करते हुए दिखे. व्यक्ति को विश्वनाथ चौक पर सड़क पर गिरने से सिर में गंभीर चोटें आई थी. जिला अस्पताल से आई टीम ने भी हल्की पट्टी कर इतिश्री कर दिया, लेकिन घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रेम सिंह ठाकुर बीते तीन दिनों से उसका इलाज निःस्वार्थ भाव से कर रहे हैं.