उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उमा भारती तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंची उत्तरकाशी, ये है कार्यक्रम - उमा करेंगी साधना

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती साधना करने के लिए नचिकेता ताल पहुंची हैं. उमा भारती का ये दौरान गुप्त रखा गया है. उत्तरकाशी में साधना के लिए उमा भारती का यह दूसरा प्रवास है.

नचिकेताताल में तीन दिन साधना करेंगी उमा भारती

By

Published : Jun 10, 2019, 9:53 AM IST

उत्तरकाशी: पूर्व केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती रविवार शाम नचिकेता ताल साधना करने पहुंची. प्रशासन की ओर से उमा भारती की साधना के लिए नचिकेता ताल में सभी व्यवस्थाएं की गईं हैं. उमा भारती का नचिकेताताल का दौरा गुप्त रखा गया. उमा भारती का एक माह में उत्तरकाशी में साधना के लिए यह दूसरा प्रवास है. उमा भारती नचिकेता ताल में करीब एक किमी लंबी झील के किनारे तीन दिन तक साधना में लीन रहेंगी.

नचिकेता ताल में तीन दिन साधना करेंगी उमा भारती

नचिकेताताल विकास एवं मेला अध्यक्ष अंकित पंवार ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का नचिकेता ताल पहुंचने के कार्यक्रम शनिवार को था. लेकिन वह शनिवार की बजाय रविवार शाम को अपने काफिले के साथ कार से पहले चौरंगीखाल पहुंची. उमा भारती ने इस प्रवास के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी. पंवार ने बताया कि उमा भारती अगले तीन दिन तक नचिकेता ताल में झील के किनारे साधना करेंगी. साथ ही ताल के आसपास के गांव के ग्रामीणों से मुलाकात भी कर सकती है.

पढ़ें- 'पहाड़' जाने के लिए बस का घंटों इंतजार कर रहे यात्री, टैक्सी वालों के भाव 'आसमान' पर

पूर्व केंद्रीय मंत्री का एक माह में साधना के लिए उत्तरकाशी में दूसरा प्रवास है. इससे पूर्व मई में कपाट खुलते ही उमा भारती ने गंगोत्री धाम के दर्शन किए थे और चार दिन तक धराली में रहकर साधना की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details