उत्तरकाशी:चमोली आपदा के बाद पर्यावरणविदों ने इसे हिमालय के साथ छेड़छाड़ बताते हुए आगामी भविष्य में और भी विकराल आपदा से प्रदेश सरकार को चेताया है. पर्यावरणविदों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि हिमालय नीति को बनाने में स्थानीय पर्यावरणविदों को स्थान दिया जाए. वह वास्तव में हिमालय को जानते हैं. साथ ही पर्यावरणविद और पर्यावरणविद ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने गौमुख और उच्च हिमालय क्षेत्र में मानव की आवाजाही व हस्तक्षेप को पूर्ण प्रतिबंधित करने की मांग की है.
पर्यावरणविद ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर का कहना है कि जिस प्रकार की आपदा ऋषिगंगा में आई है, यह प्रदेश सरकार और वैज्ञानिकों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है. उन्होंने कहा कि हिमालय क्षेत्रों में इतने छेद कर दिए गए हैं कि आज वह बर्फ का भार भी नहीं झेल सकते हैं. इसलिए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मानव के हस्तक्षेप का नतीजा हम केदारनाथ, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह 25 वर्षों से हिमालय के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की अपील कर रही हैं. लेकिन आज स्थिति यह है कि प्रदेश सरकार स्थानीय पर्यावरणविदों को हिमालय नीति बनाने में स्थान नहीं दे रही है.