उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता जबरन सरकारी जमीन पर करवा रहे थे निर्माण कार्य, प्रशासन ने रोका काम - uttarkashi purola encroachment news

उत्तकाशी के पुरोला में भाजपा के नामित सदस्य बलदेव रावत अम्बेडकर पार्क एवं पुस्तकालय के लिए प्रस्तावित करीब 2 नाली सरकारी भूमि पर कब्जा कर दीवार का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था.

uttarkashi purola encroachment on government land
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण.

By

Published : Oct 23, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Oct 23, 2020, 2:00 PM IST

पुरोला: सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य बलदेव रावत नगर पंचायत कार्यालय से सटे भूमी पर कब्जा कर चार दिवारी का निर्माण करवा रहे थे, जिन्हें स्थानीय प्रशासन ने फिलहाल रुकवा दिया है. बताया जा रहा है कि 2 नाली के करीब सरकारी जमीन अम्बेडकर पार्क एवं पुस्तकालय के लिए प्रस्तावित है.

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण.

अम्बेडकर जागृति मंच की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. सरकार द्वारा नामित सदस्य बलदेव रावत इसी भूमि पर वर्ष 2010 से अब तक कब्जा करने की तीन बार नाकाम कोशिश कर चुके हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.

यह भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: वन विभाग के खिलाफ ठेकेदारों का आंदोलन खत्म

वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस अतिक्रमण को गलत ठहराया. साथ ही बताया कि इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन दिया जा चुका है.

Last Updated : Oct 23, 2020, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details