उत्तरकाशी:प्रदेश के उच्च क्षेत्रों में बनी छानियां सैलानियों से गुलजार होने लगे हैं. अब छानी को लोगों ने अपने रोजगार का साधन बनाया है. जनपद में यह पहल पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी पसंद आ रही है. पूर्व ग्राम प्रधान क्यारक विपिन राणा ने होम स्टे की तर्ज पर छानी स्टे शुरू किया है. जहां पर पूर्ण ग्रामीण अंचल का माहौल और गढ़ भोज परोसा जा रहा है.
भटवाड़ी विकासखंड के क्यारक गांव के पूर्व प्रधान विपिन राणा ने बारसू रोड पर छानी स्टे शुरू किया है. इन छानियों में लोग अपने मवेशियों के साथ रहते हैं. अब इन छानियों में पर्यटक आकर रुक रहे हैं और पहाड़ी जीवनशैली का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर आने वाले पर्यटकों को गढ़ भोज परोसा जा रहा है. उनकी सोच है कि पहाड़ की इस बेहतरीन जीवन शैली से दुनिया को रूबरू करवाया जाए.