उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छानी होम स्टे को बनाया रोजगार का साधन, सैलानी कर रहे खूब पसंद - भटवाड़ी विकासखंड के क्यारक गांव के पूर्व प्रधान विपिन राणा

उत्तरकाशी के भटवाड़ी विकासखंड के क्यारक गांव के पूर्व प्रधान विपिन राणा ने छानी स्टे शुरू किया है. जिसे सैलानियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

छानी होम स्टे को बनाया रोजगार का साधन
छानी होम स्टे

By

Published : Feb 7, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Feb 7, 2021, 7:29 PM IST

उत्तरकाशी:प्रदेश के उच्च क्षेत्रों में बनी छानियां सैलानियों से गुलजार होने लगे हैं. अब छानी को लोगों ने अपने रोजगार का साधन बनाया है. जनपद में यह पहल पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी पसंद आ रही है. पूर्व ग्राम प्रधान क्यारक विपिन राणा ने होम स्टे की तर्ज पर छानी स्टे शुरू किया है. जहां पर पूर्ण ग्रामीण अंचल का माहौल और गढ़ भोज परोसा जा रहा है.

छानी होम स्टे को बनाया रोजगार का साधन

भटवाड़ी विकासखंड के क्यारक गांव के पूर्व प्रधान विपिन राणा ने बारसू रोड पर छानी स्टे शुरू किया है. इन छानियों में लोग अपने मवेशियों के साथ रहते हैं. अब इन छानियों में पर्यटक आकर रुक रहे हैं और पहाड़ी जीवनशैली का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर आने वाले पर्यटकों को गढ़ भोज परोसा जा रहा है. उनकी सोच है कि पहाड़ की इस बेहतरीन जीवन शैली से दुनिया को रूबरू करवाया जाए.

पढ़ें:सरकार का छप्पर फाड़ तोहफा, 25 हजार किसानों को दिया 300 करोड़ का ब्याज रहित ऋण

विपिन राणा ने कहा कि पहाड़ी जीवनशैली के साथ पर्यटकों को आसपास के गांव के थोल मेलों से भी रूबरू करवाया जाएगा. इसके साथ ही यहां पर कीवी का प्लांट लगाकर युवाओं को खेती करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही कहा कि जो युवा मैदानी इलाकों में रोजगार के लिए जा रहे हैं, वह भी अपने पहाड़ी जीवनशैली से रोजगार का नया आयाम बना सकते हैं.

Last Updated : Feb 7, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details