उत्तरकाशी: एक ओर उत्तराखंड के स्कूलों में वर्चुअल शिक्षा शुरू हो गई है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई सरकारी स्कूल बदहाली के आंसू रो रहे हैं. प्रदेश सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल जनपद के सरकारी स्कूलों की अव्यवस्थाएं बयां कर रही हैं. जनपद के नौगांव ब्लॉक के दरसों गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विगत दो वर्षों से एक शिक्षक के भरोसे तीन कक्षाएं चल रही हैं. जिस कारण अब स्कूल में छात्रों की संख्या घटती जा रही है.
ग्रामीण अरविंद थपलियाल का कहना है कि विगत दो वर्षों से गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक के भरोसे 6 से 8 तक कक्षायें चल रही हैं. इस सम्बंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया. लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है. जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.