उत्तरकाशी: सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर सुधारने और छात्र संख्या को सुधारने के लिए जिला प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने अनूठा प्रयोग किया है. इस प्रयोग के तहत उत्तरकाशी जनपद के 9 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को स्वर्णिम 'A' ग्रेड दिया गया है.
जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इस वर्ष जनपद के 6 ब्लॉक के 9 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को स्वर्णिम 'A' ग्रेड दिया गया है. इसके लिए इन सभी स्कूलों ने विभाग के 12 पैरामीटर के मूल्यांकन को पास किया है. इन पैरामीटर में स्कूलों के वार्षिक उत्सव, प्रोजेक्ट कार्यों, स्कूल कम्पाउंड का परिवेश सहित छात्रों की दैनिक उपस्थिति को लिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक आदर्श विघालय मनेरी, गनेशपुर, मुस्टिकसौड़, डुंडा ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक आदर्श विद्यालय मातली, बौन, कुराह, पुराना रिखवाड़ कमद सहित चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में बड़ेथी और नौगांव ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय राना को स्वर्णिम 'A' ग्रेड दिया गया है.