उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भूकंप को लेकर विशेषज्ञ चिंतित, कहा- आज की स्थिति दिखा सकती है भयावाह मंजर - उत्तरकाशी में भूकंप

उत्तरकाशी में साल 1991 में आए भूकंप के बाद हर साल भूकंप से निपटने के लिए कई प्रकार के मॉकड्रिल किए जाते हैं. साल 1991 की त्रासदी को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि आज की स्थिति ज्यादा भयानक मंजर दिखा सकती है.

दोबारा आ सकती है साल 1991 की त्रासदी.

By

Published : Oct 19, 2019, 7:49 PM IST

उत्तरकाशी: जिले में साल 1991 के आए भूकंप को याद कर लोग आज भी सहम जाते हैं. हर साल भूकंप से निपटने के लिए कई प्रकार के मॉकड्रिल किए जाते हैं, लेकिन भूकंप के दौरान होने वाले नुकसान पर अभी भी शासन-प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा. वहीं, विशेषज्ञों की मानें तो साल 1991 में भूकंप रोधी भवनों के निर्माण शैली की अनदेखी ही स्थानीय लोगों पर भारी पड़ी थी और आज की स्थिति ज्यादा भयानक मंजर दिखा सकती है.

दोबारा आ सकती है साल 1991 की त्रासदी.

बता दें कि उत्तरकाशी जनपद भूकंप के दृष्टिकोण से जोन 5 में आता है. साल 1991 के बाद से कई ऐसे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जोकि भविष्य में बड़ी त्रासदी की ओर इशारा करते हैं. हालांकि 1991 के बाद से भूकंप के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन आज के तकनीकी युग में बन रहे भवन और साइट सेलेक्शन कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकते हैं.

पढ़ें:हल्द्वानी में डेंगू से अबतक 19 लोगों की मौत, 2487 मरीज अस्पताल में भर्ती

पर्यावरणविद और वरिष्ठ पत्रकार सूरत सिंह रावत का कहना है कि साल 1991 तक पहाड़ों में जो भूकंप रोधी भवनों की निर्माण शैली थी, लोग उसकी अनदेखी कर रहे थे. यही कारण था कि उस त्रासदी में कई लोगों ने अपनी जान गवां दी थी. सूरत सिंह ने कहा कि आज के समय की स्थिति और भी भयावह हो गई है. जोकि त्रासदी आने पर और ज्यादा भयानक मंजर दिखा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details