उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता, कोई जनहानि नहीं - उत्तराखंड में भूकंप की खबरें

उत्तरकाशी जिले की युमनाघाटी से लेकर बड़कोट और पुरोला से यमुनोत्री तक भूकंप से झटके महसूस किये गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मैग्नीट्यूड मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.

Earthquake tremors felt in Uttarkashi
उत्तरकाशी में आया भूकंप

By

Published : Apr 9, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 5:32 PM IST

उत्तरकाशी:एक बार फिर देवभूमि भूकंप के झटकों से डोल उठी है. उत्तरकाशी जिले की युमनाघाटी से लेकर बड़कोट और पुरोला से यमुनोत्री तक भूकंप से झटके महसूस किये गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है. वहीं, अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. उत्तरकाशी जिल में शनिवार को शाम 4.52 बजे यह भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.

भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है उत्तराखंड:उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन चार और पांच में आता है. ऐसे में हिमालयी प्रदेशों में से एक उत्तराखंड में भूकंप के लिहाज से खास सावधानी बरतनी होती है. राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं. जबकि ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी व अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून व टिहरी दोनों जोन में आते हैं.

इसलिए आते हैं इस क्षेत्र में भूकंप:वैसे भी हिमालयी क्षेत्र में इंडो-यूरेशियन प्लेट के टकराव के चलते जमीन के भीतर से ऊर्जा बाहर निकलती रहती है. जिस कारण भूकंप आना स्वाभाविक है. वाडिया के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह भूकंप राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच में आया है और इससे स्पष्ट भी होता है कि भूगर्भ में तनाव की स्थिति लगातार बनी है. पिछले रिकॉर्ड भी देखें तो अति संवेदनशील जिलों में ही सबसे अधिक भूकंप रिकॉर्ड किए गए हैं.

पढ़ें: उत्तराखंड में महसूस किये भूकंप के झटके, 4.1 मैग्नीट्यूड रही तीव्रता

200 साल से नहीं आया कोई बड़ा भूकंप :भूगर्भ वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तराखंड में बड़े भूकंप की आशंका बनी हुई है. क्योंकि यहां पर पिछले 200 साल से कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है. इस कारण इस क्षेत्र में जमीन के नीचे काफी ऊर्जा जमा हो रही है, जो कभी भी लावा बनकर फूटेगी. मतलब वो भूकंप उत्तराखंड के लिए विनाशकारी साबित होगा. बता दें कि वैसे भी उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से जोन पांच में आता है.

100 साल में एक बार बड़ा भूकंप आना जरूरी :वैज्ञानिकों की मानें तो हर 100 साल में एक बार 7.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आना जरूरी है. ताकि जमीन की एकत्र हुई ऊर्जा रिलीज हो सके. ऐसा नहीं होने पर छोटे-छोटे भूकंप आते रहते हैं और धरती के अंदर बड़ी-बड़ी दरारों को उत्पन्न करते हैं, जो ज्यादा खतरनाक होते जा रहे हैं.

क्यों आता है भूकंप:वैज्ञानिकों के अनुसार हिमालय रीजन में इंडियन प्लेट 40 से 50 मिलीमीटर सालाना गति कर रही है और जब दो या दो से अधिक प्लेटें आपस में टकराती हैं या फिर प्लेटों के बीच घर्षण होता है तो उससे उस क्षेत्र में तनाव पैदा है. जिस वजह से भूकंप आता है.

उत्तराखंड के हरिद्वार में लालगढ़ के पास दो बड़े भूकंप आ चुके हैं. साल 1344 और फिर 1505 में 8 से अधिक तीव्रता के भूकंप आए थे. जिसके बाद से राज्य में कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है. यही वजह है कि वैज्ञानिक राज्य में बड़े भूकंप की आशंका जता रहे हैं.

Last Updated : Apr 9, 2022, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details