उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर पर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता - Earthquake tremors in Uttarkashi

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार रात नौ बजे भूकंप के झटके आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 50 किलोमीटर उत्तर में था.

earthquake-tremors-at-uttarkashi-himachal-border
उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर पर महसूस किये गये भूकंप के झटके

By

Published : Sep 21, 2020, 10:58 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद के मोरी विकासखंड और हिमाचल बॉर्डर सहित यमुना घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार भूकंप के झटकों की कहीं पर भी सूचना नहीं है. भूकंप का केंद्र मोरी और हिमाचल बॉर्डर के जंगलों में बताया जा रहा है. उत्तरकाशी जनपद जोन 5 में होने के कारण भूकम्प के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील है.

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के सुदूर मोरी विकासखंड और हिमाचल बॉर्डर और यमुना घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. आपदा प्रबधंन अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र सोमवार रात 9 बजे मोरी-हिमाचल बॉर्डर के वन क्षेत्र में रहा.नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, यह भूकंप सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया और भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 50 किलोमीटर उत्तर में था.

पढ़ें-IPL गर्ल तान्या को बचपन से था क्रिकेट का शौक, पिता का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि इस संबंध में सभी तहसीलों और थाना चौकियों से दूरभाष और सेटेलाइट के जरिए जानकारी ली गई है. कहीं भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किये गए. उन्होंने बताया जनपद में स्थिति सामान्य है. बता दें पिछले साल भी उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में भूकंप के छोटे झटके महसूस किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details