उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में फिर महसूस किये गए भूकंप के झटके

उत्तरकाशी में एक बार फिर भूकंप से धरती डोली है. उत्तरकाशी जनपद में दो माह में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Uttarkashi
भूकंप से डोली उत्तरकाशी की धरती

By

Published : Jul 24, 2021, 10:17 AM IST

उत्तरकाशी: शुक्रवार देर रात उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी तहसील मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों और डुंडा तहसील के कई गांवों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए. भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. वहीं, आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से कहीं पर भी नुकसान की सूचना नहीं है.

गौर हो कि उत्तरकाशी में एक बार फिर भूकंप से धरती डोली है. उत्तरकाशी जनपद में दो माह में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. आपदा प्रबधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग बॉर्डर पर जंगलों में था.

पढ़ें-आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से कहीं पर भी नुकसान की सूचना नहीं है.

साथ ही भूकंप की तीव्रता 3.4 रिएक्टर स्केल मापी गई. जिले में भूकंप से किसी तरह की नुकसान की सूचना अभी तक नहीं आई है.

बता दें कि पृथ्वी कई लेयर में बंटी होती है और भूमि के नीचे कई प्रकार की प्लेट होती है. ये प्लेट्स आपस में फंसी रहती हैं, मगर कभी-कभी ये प्लेट्स खिसक जाती हैं, जिसके कारण भूकंप आता है. कई बार इससे अधिक कंपन हो जाता है तथा इसकी गति बढ़ जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details