उत्तरकाशी: जिले के बड़कोट तहसील के फॉरेस्ट एरिया में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप के कारण कहीं पर भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. साथ ही आपदा प्रबधंन विभाग की ओर से सभी क्षेत्रों से जानकारी एकत्रित की गई, जिसके अनुसार सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य बताई जा रही है. इन दो महीनों के दरमियां ये भूकंप का तीसरा झटका महसूस किया गया है.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजकर 37 मिनट पर बड़कोट के फॉरेस्ट एरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का झटका 3.1 रिएक्टर स्केल मापा गया. वहीं, इसकी गहराई 10 किमी के लगभग बताई जा रही है.