उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में फिर डोली धरती, फॉरेस्ट एरिया में 3.1 तीव्रता का आया भूकंप - बिग ब्रेकिंग

उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में भूकंप के झटके किए गए महसूस. सुबह करीब 8:37 बजे आया भूकंप. किसी नुकसान की नहीं कोई सूचन.

भूकंप से हिली धरती.

By

Published : May 4, 2019, 11:56 AM IST

उत्तरकाशी: जिले के बड़कोट तहसील के फॉरेस्ट एरिया में शनिवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप के कारण कहीं पर भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. साथ ही आपदा प्रबधंन विभाग की ओर से सभी क्षेत्रों से जानकारी एकत्रित की गई, जिसके अनुसार सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य बताई जा रही है. इन दो महीनों के दरमियां ये भूकंप का तीसरा झटका महसूस किया गया है.

भूकंप से हिली धरती.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजकर 37 मिनट पर बड़कोट के फॉरेस्ट एरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का झटका 3.1 रिएक्टर स्केल मापा गया. वहीं, इसकी गहराई 10 किमी के लगभग बताई जा रही है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल के अनुसार, अभी तक भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. सभी तहसील मुख्यालय से जानकारी ली गई है. साथ ही फॉरेस्ट एरिया में भूकंप का केंद्र होने के कारण आबादी वाले इलाकों में भूकंप महसूस नहीं हुआ.

बता दें कि उत्तरकाशी जिले में 2 महीने के भीतर तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. साथ ही जोन 5 में होने के कारण उत्तरकाशी जिला भूकंप के दृष्टिकोण से संवेदनशील हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details