उत्तरकाशी:गंगोत्री हाईवे पर रतूड़ीसेरा और बन्दरकोट के बीच ऑल वेदर रोड का कार्य कर रही संस्था की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है. ऑल वेदर रोड के लिए भारी मशीनों से पहाड़ों को खोद कर मॉनसून सीजन में उनके हाल पर ही छोड़ दिया गया है. इस कारण अब रतूड़ीसेरा के ग्रामीणों के घरों सहित आंगन और मुख्य रास्तों में दरारें आ गई हैं. गांव के नीचे खोखला पहाड़ हादसे को न्योता दे रहा है.
रतूड़ीसेरा के ग्रामीणों का कहना है कि ऑल वेदर रोड कटिंग के दौरान भारी मशीनों से मार्ग को खोदा गया. इससे अब ग्रामीणों के घरों सहित मुख्य मार्गों पर दरारें आ गई हैं. कार्यदायी संस्था ने गांव के नीचे खोदी गई पहाड़ी को वैसे ही छोड़ दिया है. उन पर किसी प्रकार की सुरक्षा दीवार नहीं लगाई गई. इसके कारण बरसात में गांव के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है.