उत्तरकाशीःसीमांत जनपद उत्तरकाशी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीती देर रात भी चिन्यालीसौड़ में एक डंपर खाई में जा गिरा. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. वहीं रुड़की लक्सर मार्ग पर कोतवाली तिराहे के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. लेकिन इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात 2 बजे की है. जहां चिन्यालीसौड़ के बल्डोगी-जोगत मोटर मार्ग पर एक डंपर वाहन संख्या UK 07 OB 0673 अनियंत्रित होकर करीब तीस मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी हादसे में घायल महिलाओं को किया एयरलिफ्ट, AIIMS ऋषिकेश में चल रहा इलाज
डंपर हादसे में मृतक
- सतीश पुत्र श्याम सिंह (उम्र 38 वर्ष) निवासी- नेपाल
डंपर हादसे में घायल
- करण सिंह पुत्र जीत सिंह पंवार (उम्र 30 वर्ष), निवासी- धरासू, बड़ेथी, जिला- उत्तरकाशी.
- रोशन लाल पुत्र सत्य लाल, निवासी- बड़ेथी, जिला- उत्तरकाशी.
बताया जा रहा है कि डंपर में चालक समेत तीन लोग सवार थे. हादसा रात में होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी हुई. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. जबकि, हादसे में घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लक्सर में कार पलटीः रुड़की लक्सर मार्ग पर कोतवाली तिराहे के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में किसी को चोटें नहीं आई. गनीमत रही कि गड्ढे में पानी नहीं था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. राहगीरों ने कार सवारों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था.