उत्तरकाशी:पुरोला थाना क्षेत्र के डामटा से पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने करीब एक किलो अफीम बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को डामटा के समीप रिखाऊ गांव की सड़क से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार देर रात पुरोला थाने की डामटा चौकी की पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी चेकिंग के दौरान रिखाऊ जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति को रोका गया. वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस जवानों ने भागकर व्यक्ति को पकड़ा. उसने पूछताछ में अपना नाम दर्शन सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी ग्राम ग्वाल,मोरी (45) बताया है.