उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री धाम में दो विदेशी पर्यटकों के पास मिला ड्रोन, खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी - उत्तरकाशी न्यूज

अर्जेंटीना के दो विदेशी नागरिक गंगोत्री धाम के घाटों पर ड्रोन कैमरे से शूट कर रहे थे. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पर्यटकों के पास मिला ड्रोन

By

Published : Jun 10, 2019, 3:08 PM IST

उत्तरकाशीःगंगोत्री धाम में रविवार को उस समय हंगामा हो गया जब दो विदेशी नागरिक गंगोत्री धाम के घाटों पर ड्रोन कैमरे से शूट कर रहे थे. गंगोत्री धाम में स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस अर्जेंटीना के दोनों विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी ले गई. जहां पर दोनों विदेशी पर्यटकों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी. इसलिए वह ड्रोन से शूटिंग कर रहे थे.

जानकारी के अनुसार अर्जेटीना के दो विदेशी नागरिक पेस्ट्रो खेरोबली और माऊरिसियो रविवार शाम को गंगोत्री धाम में गंगा घाटों के किनारे ड्रोन कैमरे से शूट कर रहे थे. तभी गंगोत्री धाम के पुरोहितों को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ेंः सेना भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए 4 युवक, खुफिया विभाग कर रही पूछताछ

हंगामे की सूचना मिलते ही गंगोत्री चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस में दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी कि गंगोत्री धाम में ड्रोन कैमरे से शूट करना मना है, हालांकि पुलिस ने दोनों को माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया.

एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पूछताछ में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई, लेकिन फिर भी एलआईयू और पुलिस को सभी तथ्यों पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details