उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन चालकों ने निर्वाचन आयोग के सामने रखी समस्या - चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों के चालक नहीं डाल पाएंगे वोट

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मदतान है. इसी कड़ी में उत्तरकाशी जनपद के कई वाहन चुनावी ड्यूटी में लगे हुए हैं. सभी वाहन चालकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की मांग की.

Uttarkashi
Uttarkashi

By

Published : Feb 13, 2022, 1:15 PM IST

उत्तरकाशी:उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. इसी कड़ी में उत्तरकाशी जनपद के कई वाहन चुनावी ड्यूटी में लगे हुए हैं. जोकि पोलिंग पार्टियों को जनपद के दूरस्थ और नजदीकी पोलिंग बूथ तक पहुंचे का काम करेंगे. इस चुनाव ड्यूटी में 434 वाहन लगाए गए हैं. इन वाहनों के चालक इस बार अपने विधानसभाओं में मतदान नहीं कर पाएंगे.

वाहन चालकों का कहना है कि जनपद की तीनों विधानसभाओं में ड्यूटी के दौरान वह कैसे अपना मतदान कर पाएंगे. उन्होंने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि उन्हें भी पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाए. वहीं, कई वाहन चालक दो दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों को लेकर दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए निकल चुके हैं. जिससे कि वह अब अपने मतदान से वंचित रह जाएंगे.

वाहन चालकों का कहना है कि हम सभी वाहन चालक जनपद की तीनों विधानसभा में पोलिंग पार्टियों को लाने और ले जाने का कार्य करेंगे. 14 फरवरी को मतदान होना है. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन वे लोग दूरस्थ क्षेत्रों में रहेंगे, जिस कारण वह मतदान नहीं कर पाएंगे. उन्होंने जिला निर्वाचन विभाग से आग्रह किया है कि पहले उनका मतदान करवाया जाए फिर उन्हें चुनाव ड्यूटी पर भेजा जाए.

पढ़ें:प्रियंका गांधी की फिसली जुबान, संबोधन में कांग्रेस प्रत्याशी का गलत बोल दिया नाम

मामले में नोडल अधिकारी डॉ. भरत ढोडियाल का कहना है कि उनके द्वारा वाहन चालक के यूनियन पदाधिकारियों को पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से मतदान करने के लिए फॉर्म भरने के लिए कहा है. लेकिन उनके पास अब तक सिर्फ 19 फार्म ही आए हैं. इस समय 19 वाहन चालक ही अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे. जबकि चुनाव ड्यूटी में 453 वाहन चालकों की ड्यूटी लगी हैं. सिर्फ 453 वाहन चालकों में से 19 वाहन चालकों ने ही अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलट के माध्यम से किया है. बाकी वाहन चालकों का मतदान कैसे होगा यह कहना अभी संभव नहीं है.

वहीं, चमोली में धारा 144 का प्रभावी ढंग से पालन करवाने को लेकर कर्णप्रयाग में पुलिस सड़क पर उतर गई. जहां पुलिस ने बेवजह बाजार में घूम रहे लोगों को घर जाने की हिदायत दी. बाजार में लगी भीड़ को भी पुलिस ने हटाया. वहीं शाम 5 बजे के बाद कर्णप्रयाग में शराब की दुकानों के बाहर लगी भीड़ पर भी कार्रवाई की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details