उत्तरकाशी:बडकोट के सरुखेत में एक यात्री वाहन में चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बड़कोट अस्पताल पहुंचाया है. फिलहाल, पुलिस चालक के मौत के कारणों को जानने में जुटी है. बताया जा रहा है कि चालक मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के जत्थे को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए लेकर आया था.
उत्तरकाशी: यात्री वाहन में चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी - उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में एक यात्री वाहन में चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. बताया जा रहा है कि चालक मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के जत्थे को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए लेकर आया था. पुलिस चालक की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक चालक बीती रात अपने वाहन में सोया था, जबकि तीर्थयात्री सरुखेत के पास किसी अन्य होटल में रुके थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एबुलेंस की मदद से बड़कोट अस्पताल पहुंचाया. पुलिस चालक की मौत के कारणों का पता लगा रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड में साइबर अपराधी बेखौफ, Twitter पर बनाया DGP अशोक कुमार का फर्जी अकाउंट
एसओ गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि चालक की मौत के कारणों का अभीतक पता नही चल पाया है. पुलिस मौक के कारणों का पता लगाने में जुटी है.