उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DRDA के निदेशक से हुआ विवाद, जिला अस्पताल के डॉक्टर ने दिया इस्तीफा - डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

डीआरडीए परियोजना निदेशक और जिला अस्पताल के डॉक्टर के बीच विवाद हो गया है. जिसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Uttarkashi District Hospital
उत्तरकाशी जिला अस्पताल

By

Published : Jul 17, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 5:27 PM IST

उत्तरकाशी:जिला अस्पताल उत्तरकाशी में फिजिशियन और डीआरडीए (District Rural Development Agency) के परियोजना निदेशक के बीच ओपीडी के दौरान विवाद का मामला सामने आया है. विवाद के चलते जिला अस्पताल के फिजिशियन ने सीएमएस को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. परियोजना निदेशक ने फिजिशियन के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि उनका डॉक्टर के प्रति कोई दुर्व्यवहार नहीं है. इस मामले में जिलाधिकारी ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है, दोनों विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है.

बता दें, जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. सुबेग सिंह ने परियोजना निदेशक संजय सिंह पर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बीती 15 जुलाई को ओपीडी के दौरान संजय सिंह के अर्दली आए और उन्होंने बताया कि साहब आ रहे हैं. जब संजय सिंह आए तो उस समय वो एक मरीज को देख रहे थे. इसलिए वो संजय सिंह को नहीं देख पाए. जिसके बाद परियोजना निदेशक संजय सिंह ने ओपीडी में मरीजों के सामने ही उन्हें बुरा-भला कहना शुरू कर दिया और देख लेने की धमकी दी.

जिला अस्पताल के डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

पढ़ें- डीजल-पेट्रोल पहुंच से बाहर, अब वाहनों को बस 'ग्लूकोज' का सहारा

डॉ. सुबेग सिंह ने कहा कि अपने आत्मसम्मान को देखते हुए सीएमएस को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वहीं, इस संबंध में परियोजना निदेशक संजय सिंह का कहना है कि उन्होंने डॉक्टर के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया. संजय सिंग ने बताया कि उन्हें कैबिनेट मंत्री की बैठक में जाना था और उनकी तबीयत खराब थी. इसलिए वो दवाई लेने के लिए डॉक्टर के पास गए थे.

इस मामले में डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि यह मामला आज ही उनके संज्ञान में मामला आया है. सीएमएस और सीएमओ से बात करके मामले को सुलझाया जाएगा.

Last Updated : Jul 17, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details