उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तहसील दिवस में अपनी समस्या लेकर पहुंचे 116 फरियादी, DM ने मौके पर ही किया निपटारा - तहसील दिवस पुरोला उत्तरकाशी

तहसील दिवस पर 116 लोगों ने अपने समस्याएं डीएम के सामने रखीं. जिनमें से ज्यादातर समस्याओं का समाधान कर दिया गया.

tehsil day purola latest update , तहसील दिवस पुरोला समाचार
तहसील दिवस पर लोगों ने सुनाई अपनी समस्याएं .

By

Published : Dec 4, 2019, 12:12 PM IST

पुरोला:जिलाधिकारी आशीष चौहान के नेतृत्व में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 116 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के सामने रखा, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया.

सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई आदि की समस्याएं भी लोगों ने रखीं. लोगों का कहना है कि नगर पंचायत पुरोला में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. नगर पंचायत के वार्ड 6 के विदित अग्रवाल का आरोप है कि नगर पंचायत के द्वार उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभन्वित होने के लिए चुना गया. उन्होंने बताया कि उनकी पहली किस्त खाते में आ गई लेकिन अब आवास वाली सूची में उनका नाम ही नहीं है .

यह भी पढ़ें-आज से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदन के हंगामेदार रहने के आसार

सभासद विनोद नौडियाल का कहना है कि प्रशासन दो बार पात्रता सर्वे भी करवा चुका है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details