पुरोला:जिलाधिकारी आशीष चौहान के नेतृत्व में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 116 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के सामने रखा, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया.
सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई आदि की समस्याएं भी लोगों ने रखीं. लोगों का कहना है कि नगर पंचायत पुरोला में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. नगर पंचायत के वार्ड 6 के विदित अग्रवाल का आरोप है कि नगर पंचायत के द्वार उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभन्वित होने के लिए चुना गया. उन्होंने बताया कि उनकी पहली किस्त खाते में आ गई लेकिन अब आवास वाली सूची में उनका नाम ही नहीं है .