उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला: कोविड-19 टेस्ट किट में घोटाला, डीएम ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच कोरोना सेंटरों में सप्लाई किए जाने वाले एंटीजन टेस्ट किट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

purola
पुरोला

By

Published : Sep 4, 2020, 8:26 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 9:38 AM IST

पुरोला:प्रदेश में जहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं इस बीच सरकार द्वारा कोरोना सेंटरों में सप्लाई किए जाने वाले एंटीजन टेस्ट किट में बड़ी खामियां सामने आ रही हैं. इन किटों में इस्तेमाल किए जाने वाले बफर सॉल्यूशन की बोतलें या तो खाली हैं, या तो बोतलों से लीकेज हो रहा है. ये बहुत चिंता का विषय है.

डीएम ने कोविड-19 टेस्ट किट की जांच के आदेश दिए.

पढ़ें:रामनगर: डेंगू मरीजों की बढ़ी संख्या, नगर पालिका अलर्ट

डीएम मयूर दीक्षित कोविड-19 सेंटरों का निरीक्षण करने यमुना घाटी पहुंचे. इस दौरान जीआईसी बड़कोट में बने कोविड केयर सेंटर में तैनात डॉक्टर ने उन्हें कोविड टेस्टिंग किट में हो रही गड़बड़ी के बारे में बताया. डॉक्टर ने कहा कि इन किट में इस्तेमाल किए जाने वाले बफर सॉल्यूशन की बोतलों में लीकेज है या तो बोतलें खाली हैं. इससे साफ देखा जा सकता है कि कोविड केयर सेंटरों में सप्लाई दवाइयों के नाम पर गड़बड़ी की जा रही है. डीएम ने अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details