उत्तरकाशी: जिले में रविवार को कर्फ्यू के दौरान सभी बाजारों की दुकानें बंद रहीं. लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती भी देखने को मिली. पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे लोगों और वाहनों का चालान किया. वहीं, डीएम मयूर दीक्षित ने भी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की.
दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए रविवार को पहाड़ी जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. इसको लेकर पुलिस सख्त नजर आई. पुलिस ने बाजारों में बेवजह घूम रहे लोगों और कुछ वाहनों का चालान किया. वहीं, पुलिस ने स्थानीय लोगों को इस महामारी के बीच बेवजह घर बाहन ना निकलने की सलाह भी दी. वहीं, लॉकडाउन के दौरान शहर की दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं.