उत्तरकाशी:डीएम मयूर दीक्षित की अनोखी पहल से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. जब राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में शिक्षिका की जगह खुद जिलाधिकारी छात्राओं को गणित बढ़ाने लग गए. इस दौरान मयूर दीक्षित ने छात्राओं को गणित से संबंधित जरूरी टिप्स भी दिए. इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं से गणित के सवाल भी हल करवाए.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कोरोना से जो अंतर पढ़ाई में आया है, हमारी कोशिश है कि उस अंतर को पूरा किया जाए. वहीं जिलाधिकारी को शिक्षक की भूमिका में देख बच्चे भी काफी खुश नजर आए. डीएम मयूर दीक्षित शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे. निरीक्षण के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में शिक्षिका की जगह खुद जिलाधिकारी छात्राओं को गणित बढ़ाने लग गए. उसके बाद छात्राओं से रूबरू हुए.