पुरोला: डीएम मयूर दीक्षित ने यमुना घाटी के बड़कोट, नौगांव और पुरोला में कोरोना सेंटरों, तहसील, ब्लॉक और थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान वो लोगों से रूबरू हुए और जनसमस्याओं को जाना. उन्होंने अधिकारियों को जनता की जो समस्याएं हैं, उनका जल्द निवारण करने के निर्देश दिए.
DM ने किया पुरोला का दौरा DM मयूर दीक्षित ने यमुना घाटी के बड़कोट, पुरोला तहसील, नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विकास खंड कार्यालय और पुरोला के कोरोना सेंटर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना और ब्लॉक का निरीक्षण करते हुए जनप्रतिनिधियों से वहां की समस्याएं सुनीं. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए जल्द निस्तारण किया जाए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में होम आइसोलेशन को लेकर रियायत, नैनीताल में 25 नए मामले आए सामने
पुरोला प्रधान संगठन के अध्यक्ष ने विकासखंड भवन में खंड विकास कार्यालय के पुनर्निर्माण की बात करते हुए बताया कि बारिश के दौरान इस भवन की छत से पानी टपकता है. इस पर DM ने खंड विकास अधिकारी को इसे तुरंत दुरुस्त कराने को कहा. वहीं, मोरी के जनप्रतिनिधियों ने कुछ समय पहले छात्रों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की. साथ ही क्षेत्र में संचार समस्याओं से भी अवगत कराया, जिस पर DM ने त्वरित कार्रवाई करने को कहा.
ये भी पढ़ें: राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने भंडार गृह का किया औचक निरीक्षण, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
DM मयूर दीक्षित ने कहा कि यमुना घाटी जिला मुख्यालय से काफी दूर है. लिहाजा अधिकतर जिला स्तरीय अधिकारी यहां रोस्टर के हिसाब से दौरा करते रहेंगे और साथ ही प्रत्येक महीने वो खुद यहां दौरे पर आते रहेंगे. DM दीक्षित ने कहा कि विकास कार्य और ज्यादा गति के साथ किए जाएंगे क्योंकि क्षेत्र में विषम परिस्थितियों को देखते हुए काम करने के कुल 4 महीने ही बचे हुए हैं.