उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: डीएम ने जोशियाड़ा कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण - Containment Zone of Uttarkashi

उत्तरकाशी के डीएम डॉ.आशीष चौहान ने शनिवार देर शाम को वार्ड नम्बर 11 जोशियाड़ा में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का स्थलीय निरीक्षण किया. दरअसल, बीते दिन कोरोना वायरस के कारण एक युवक की मौत हो गई थी.

डीएम ने कटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण
डीएम ने कटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

By

Published : Jun 28, 2020, 8:05 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 11:18 AM IST

उत्तरकाशी:डीएम डॉ.आशीष चौहान ने शनिवार देर शाम वार्ड नम्बर 11 जोशियाड़ा में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने स्वास्थ विभाग और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से सुविधाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कंटेनमेंट जोन के सभी लोगों की स्वास्थ रिपोर्ट प्रतिदिन प्रशासन को सौंपने को निर्देशित किया. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी.

जोशियाड़ा कंटेनमेंट जोन का डीएम ने किया निरीक्षण.

बता दें कि बीते दिन 25 जून को जोशियाड़ा के एक युवक की दून अस्पताल में मौत हो गई थी. जिसे जिला अस्पताल द्वारा रेफर कर दिया गया था. जिसके बाद मृतक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. दरअसल, जिले में कोरोना से ये पहली मौत है. संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को मृतक युवक के घर और आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में 'संकटमोचक' SDRF की एक और कंपनी को मिली मंजूरी, जानिए कैसा है एडवांस 'ऑपरेशनल' हेडक्वार्टर

डीएम डॉ. आशीष चौहान कोरोना सक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्वयं लीड करते हुए रैपिड सैंपलिंग के लिए मौके पर पहुंचे. जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. इसके साथ ही डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाए. वहीं, क्षेत्र में किसी भी प्रकार की खाद्यान आपूर्ति की कमी न होने पर भी जोर दिया गया.

Last Updated : Jun 28, 2020, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details