उत्तरकाशी:डीएम डॉ.आशीष चौहान ने शनिवार देर शाम वार्ड नम्बर 11 जोशियाड़ा में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने स्वास्थ विभाग और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से सुविधाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कंटेनमेंट जोन के सभी लोगों की स्वास्थ रिपोर्ट प्रतिदिन प्रशासन को सौंपने को निर्देशित किया. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी.
बता दें कि बीते दिन 25 जून को जोशियाड़ा के एक युवक की दून अस्पताल में मौत हो गई थी. जिसे जिला अस्पताल द्वारा रेफर कर दिया गया था. जिसके बाद मृतक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. दरअसल, जिले में कोरोना से ये पहली मौत है. संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को मृतक युवक के घर और आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है.