उत्तरकाशी:मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर डीएम ने आपदा प्रभावित आराकोट-बंगाण क्षेत्र के ग्रामीणों की चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं. इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित से माकुड़ी गांव में बाढ़ सुरक्षा कार्य सहित नेटवर्क कनेक्टिविटी और अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरस्त करने की मांग की.
बता दें कि साल 2019 में आराकोट-बंगाण क्षेत्र भीषण आपदा आई थी. जिसके बाद डीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की समस्याएं जानी. इस मौके पर डीएम मयूर दीक्षित ने माकुड़ी गांव के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव की बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए सिंचाई विभाग की ओर से 32 लाख का स्टीमेट तैयार किया है. जिसके लिए ही बजट रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही डीएम ने अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को जल्द कार्य करने के लिए निर्देशित किया.