उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: डीएम ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित - corona warriors of uttarkashi

शनिवार देर शाम जिले के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने उत्तरकाशी पुलिस सीओ कमल सिंह रावत, सीएमओ डॉ. डीपी जोशी सहित अस्पताल के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

uttarkashi
प्रशस्ति पत्र

By

Published : Jun 7, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 10:13 PM IST

उत्तरकाशी:कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है. ऐसे में करीब तीन महीनों से कोरोना के खिलाफ डॉक्टर्स सहित पुलिस और प्रशासन कर्मी फ्रंटलाइन में काम कर रहे हैं. वहीं, इस महामारी के खिलाफ लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार देर शाम डीएम डॉ. आशीष चौहान ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. डीएम ने कहा कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान उनको प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है.

कोरोना के खिलाफ देश ही नहीं बल्कि विश्व में डॉक्टर्स और पुलिस पहले दिन से ही दिन-रात काम कर रहे हैं. कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर स्तर में उन्हें सम्मान किया जा रहा है. जबकि, कोरोना वॉरियर्स का मनोबल को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास भी जारी है.

डीएम ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित.

पढ़ें:कोरोना के इलाज में गंगाजल कारगर? सरकार को भेजा गया सुझाव

शनिवार देर शाम जिले के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कोरोना योद्धाओं में उत्तरकाशी पुलिस सीओ कमल सिंह रावत, सीएमओ डॉ. डीपी जोशी सहित अस्पताल के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी उत्तरकाशी के कोरोना वारियर्स की तारीफ की है.

Last Updated : Jun 7, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details