उत्तरकाशी: जिले के DM मयूर दीक्षित ने CM हेल्पलाइन और CM डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने सभी विभागों के CM हेल्पलाइन पर L1 से L4 स्तर तक की शिकायतों की समीक्षा की. बैठक में CM हेल्पलाइन पर जल संस्थान की L1 पर 17 शिकायतें लंबित होने पर DM ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए.
CM हेल्पलाइन में जल संस्थान की कुल 31 शिकायतें थीं. इसमें L1 स्तर पर 17, L2 स्तर पर 2, L3 स्तर पर 3 और L4 स्तर पर 9 शिकायतें लंबित हैं. इसी तरह CM हेल्पलाइन में स्वास्थ्य विभाग की L1 पर 1, L2 पर 3, L3 पर 5 और L4 स्तर पर 3 शिकायतें लंबित हैं. लोक निर्माण विभाग की L1 स्तर पर 3, L2 स्तर पर 3, L3 स्तर पर 4 और L4 स्तर पर 17 शिकायतें लंबित हैं. वहीं, ग्राम्य विकास विभाग की L1 स्तर पर 3, L2 पर 4 और L3 पर 1 शिकायत लंबित है.