उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वनाग्नि रोकने के लिए डीएम ने की बैठक, ग्रामीणों से की खास अपील - उत्तरकाशी डीएम

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने गुरुवार को वनाग्नि की रोकथाम के लिए वन विभाग और आपदा विभाग के कर्मचारियों को ब्रीफ किया. साथ ही स्थानीय लोगों से वनों की आग रोकने में प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की.

वनाग्नि की रोकथाम के लिए बैठक.

By

Published : May 2, 2019, 8:20 PM IST

उत्तरकाशी: जिले के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने गुरुवार को वनाग्नि की रोकथाम के लिए वन विभाग और आपदा विभाग के कर्मचारियों को ब्रीफ किया. इस दौरान डीएम ने स्थानीय लोगों से वनों की आग रोकने में प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की. वहीं, डीएम आशीष चौहान ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति जंगल में आग लगते देखता है तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन और विभाग को दे.

वनाग्नि की रोकथाम के लिए बैठक.

बता दें कि गुरुवार डीएम डॉ आशीष चौहान ने वनाग्नि को रोकने के लिए वन विभाग सहित आपदा विभाग के कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही दूरस्थ गांव से लेकर सभी क्षेत्रों में सम्पर्क बनाए रखने के भी आदेश दिए. जिससे वनों में लगने वाली आग की सूचना तत्काल प्रशासन और वन विभाग को मिल सके.

डीएम आशीष चौहान ने कहा कि जनपद में तीन कंट्रोल रूम, मास्टर कंट्रोल रूम, जिला आपदा कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम जंगलों में लगने वाली आग की निगरानी करेंगे. स्थानीय निवासी कहीं पर आग लगने पर तीनों कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं. जिससे कि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके और वन संपदा व जंगली जानवरों को बचाया जा सके.

वहीं, डीएम डॉ आशीष चौहान ने कहा कि आग को रोकने के लिए ग्रामीण सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं. ग्रामीण सीधे तौर पर जंगलों से जुड़े रहते हैं. जिसके चलते सबसे पहले ग्रामीण ही इसकी सूचना दे सकते हैं. डीएम ने कहा कि वन विभाग को निर्देशित किया गया है कि अपने वन प्रभागों में सीधे तौर पर ग्रामीणों के सम्पर्क में रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details